१ मिर्गी का दोरा :१ टोला असली हिंग नए सफेद कपडे में बांध कर मरीज के गले में बाँध
दें , दोरे रुक जाएंगे.
२ यात्रा शुभ करने के लिए द्वार के आगे कामिया
सिंदूर डाल दें काम अवश्य बनेगा
३. नवरात्रों के दिनों में काले घोड़े की नाल u आकार में मुख्य द्वार के बहार में लगाने से धन प्राप्ति के रस्ते बनते हैं ,
४ ऋण उतरने के लिए पांच गुलाब के फूल देड मीटर सफेद कपडा ले कर गायत्री मंतर का जाप करते हुए बाँध कर गंगा जी या यमुना जी के बहते जल में प्रवाह कर दें और प्रभु का गुणगान करें .
५. खचर का दन्त हमेशा अपने पास रखने से माँ लक्ष्मी की किरपा प्राप्त होती रहती है.
वास्तु आचार्य
9013203040
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें