मंगलवार, 31 मई 2011

free

 Get your Free Indian Birthchart,
Vedic Birthchart,
Daily Horoscopes based on moon sign, Free Consultation for ONE question only , Astrological Reports and Astrology Articles/remidies  based on  Indian Vedic Astrology.

बुधवार, 25 मई 2011

कालसर्प योग क्या होता है , इसका शुभ अशुभ फल क्या है , इन की शांति की  क्या विधि होती है , विचार करने के लिए संपर्क करें 
वास्तु आचार्य 9013203040


प्रश्नावली

विवाह,बंधन-मोक्ष ,परदेश जाने आने का प्रशन मुक़दमे ,नए व्यापर , मंतर सिधि ,बाँझ पन पुत्र पुत्री की समस्या आदि के लिए सवयं मिलें 
वास्तु आचार्य 
astropujacentre@gmail.com

वास्तु नियम

वास्तु शास्त्र :- निर्माण स्थल का चयन 
,आकार ,निर्माण से पहले, भूमि परीक्षण , दोष क्या हैं , दोष परिहार केसे हो , वास्तु  नियमो का पालन केसे हो , इन नियमों के अन्दर छिपा रहस्य क्या है ? जानें 
संपर्क करें :  निष्काम सेवा
वास्तु आचार्य 9013203040

वास्तु नियम

कोई भी भवन निर्माण करने से पहले जाने महत्व पूरण नियम 
संपर्क करें 
वास्तु आचार्य 9013203040

वास्तु नियम

घर ऑफिस फैक्ट्री  और कार्यालय में सुख शांति और समृधि के लिए सरल उपाए  वास्तु नियम के आधार से 
संपर्क करें 
वास्तु आचार्य 9013203040




टोटके

धन ,आमदनी ,प्रतिष्ठा  बड़ाने के लिए
  और दरिद्रता बेरोजगारी दूर करने के लिए जाने क्या करें उपाए 
वास्तु आचार्य  
astropujacentre@gmail.com

रुद्राक्ष

असली  रुद्राक्ष की महिमा और गुण जानने के लिए संपर्क कर सकते हैं 
वास्तु आचार्य 9013203040

जनम कुंडली

वर कन्या की  जन्म कुंडली मिलाने के लिए संपर्क कर सकते हैं 

वास्तु आचार्य 9013203040

मांगलिक योग

मांगलिक योग जान लेवा भी हो सकता है 
विवाह से पूर्व वर-कन्या की जनम कुंडली का मिलन अति आवश्यक है    और
सभी ज्योतिष सम्बन्धी प्रश्नों का सही उत्तर जानने के लिए मिलें या लिखें  
वास्तु आचार्य 9013203040





टोटके

 १ मिर्गी का दोरा :१ टोला असली हिंग नए सफेद कपडे में बांध कर मरीज के गले में बाँध

दें , दोरे रुक जाएंगे. 
२ यात्रा शुभ करने के लिए द्वार के आगे कामिया
  सिंदूर डाल दें काम अवश्य बनेगा 
३. नवरात्रों के दिनों में काले घोड़े की नाल u आकार में मुख्य द्वार के बहार में लगाने से धन प्राप्ति के रस्ते बनते हैं , 
४ ऋण उतरने के लिए पांच गुलाब के फूल देड मीटर सफेद कपडा ले कर गायत्री मंतर का जाप करते हुए बाँध कर गंगा जी या यमुना जी के बहते जल में प्रवाह कर दें और प्रभु का गुणगान करें .
५. खचर का दन्त हमेशा अपने पास रखने से माँ लक्ष्मी की किरपा प्राप्त होती रहती है. 

वास्तु आचार्य 
9013203040





सोमवार, 9 मई 2011

CHHIPKALI

Sakuna Sastra     (Astrology of Omens)   Lizard’s Falling
by sashikanta, Part I

Lizard (Chipkali in Hindi) is two types and it has a greater significance in Sakuna Sastra which is called Astrology of omens. But what is Sakuna Sastra? It is One of the branches of Astrology where an Astrologer can predict the outcome of a question just by observing the changes in the environment is called ‘Sakuna Sastra’ or ‘Nimitta Sastra’ or Astrology of omens. The word ‘sakuna’ refers to something indicative. ‘Nimitta’ represents something happening at the moment. Let us take an example. A person going on a work found a black cat coming opposite in his way. It is a sakuna or indication that he will see delay or failure in his work. The reason is black represents planet Saturn who gives delays and failures. The cat coming in opposite direction is an indication that Saturn is not favorable for him to carry out that work.

Lizard (Chipkali) is two types and has two types of color (white and black) generally seen at home. Using Sakuna Sastra white type of Chipkali are most favorable while Black are un-favorable and inauspicious. So Falling of Chipkali in front of a human and its fell in our hand or climbed into our body or its ‘tik tik’ sound has different omens and indication in our day to day life.

Falling of Chipkali (Lizard)

1. If it’s falls in to our head then it’s a omens and indication of getting royals, wealth, luxury and blessing from the God.
a. But if it’s falls in to the person of a Rich man’s head then it’s a omen of destroying of wealth, but reverse incase of a poor person.
b. If a Rich person in Bad health and bed ridden if the Chipkali fall in his head then the native will get more pain and death like suffering. But it’s reverse in case of a poor person.

2. If the Lizard falls in to the forehead then the native will get class Luxury and meet various good friends in near future.

3. If the Lizard falls in to the middle of the eyebrow then the native will get royal grant and prestige.

4. If the Lizard falls in to the nose then the native will get auspicious results, rid of pains, and he/she will be fortunate.

5. If the Lizard falls in to the right ear then it will increase the longevity of the native.

6. If in the left ear them Gains.

7. If the lizard fall in to two eyes then opportunity of Alliances and relationship.

8. In lip it will destroy wealth.

9. Under the lip it will Increases the health, wealth and Luxuries.

10. If the Lizard falls in to the right hand shoulder then the native gain respect from one’s spouse, higher post in job, and meet various good friends and influence persons

11. If the Lizard falls in to the left hand shoulder then the native will get fear from Govt or higher authorities.

12. If the Lizard falls in to the above the Larynx (throat) then the native will get favorite good and materialistic and destroy his enemy.

13. In right side of the throat gain of friends.

14. If the Lizard falls in to the face then Gain of Sweet food, but no result will experience if its climb into your face and shoulder.

15. If it fall in to nails then Gain of wealth.

16. If it fall into the any of the two Breasts of men then for left side it’s bring Bad luck and for right side fortunate. Women, Left side good luck and right bad.

17. If in the womb then native will get well-wisher and good loveable friends

18. If it fall in to the right hand of any native then he/she will get new wearer and reverse in case of left hand

19. Bring death if it fall in to your heart

20. If the Chipkali fall into a pregnant women’s womb the she will get Great and fortunate son

21. If fall in the back area then one lose his son

22. If fall hip then indication of new diseases, but after falling if it climb to the top then once get good dresses

23. For the right thigh it will destroy your wealth and for left it is a good omen regarding your son. For two thighs its bring sound wealth

24. For two keens you will get Good vehicles

25. If its fall into your genitalia then you will meet friends

26. For right foot brings long distance travel, and for left foot its destroy your good friend

27. If its fall in to your two feet then you will be in danger

28. If its fall in to your toes then it’s a omen of being tension and getting in to life threaten danger

29. If it fell between your big toe and small toe then you may opt for a big holiday with your all family members

30. If the lizard fall between your ankle and foot then it will kill your wife

31. If its fall into your (head)hairs then danger to death

32. If it fell in to your feet and at that time if its climbed upward up to your head then you will get Royals and vast land

33. If its fell in to your left body part and simultaneously if it’s get down through the same left side body then you will get all types of gains

34. If its fell in to your right body part and simultaneously if it’s get down through the left side of your body then you will get all types of deprivations

35. If you’re sleeping and then its fall in to you, so after one month the native will die or he/she may get some respite. But death like suffering would be sure

36. If it fall while you eating vessels then you will get wealth

37. If the lizard fall in front of you not in you then you will get desired result and wishes

38. If the lizard fall in to any part of your body and if it’s go upward then it’s a omen of improvements of that period of time

39. There would be no result if during the Panchanga time of Vadra or Dagda Thithi , Krura Var, Baidhruthi, Mrutu, Jama Ghantaka Yoga, Krura Lagna

40. Dyas : Monday, Wed, Thursday, Friday : Auspicious result
Tuesday, Saturday, Sunday : Inauspicious result

41. Tithi : Pratipada(1st), Dwitiya(2nd), Chaturthi(4th) – Create Diseases; Trutiya(3rd) – Gaines; Panchami(5th) , Shasthi(6th), Saptami(7th), Dwadasi(12th) – Wealth; Astami(8th), Navami(9th), Dasami(10th) – Painfull; Ekadashi(11th) – Gain of Son; Tryodashi(13th), Chaturdashi(14th), Poornima(Full Moon), Amavasya (full waning moon) – Danger. (NB. These are the Moon cycle from 1 to 14th day and Poornima is the full moon while Amavasya is full waning moon, please check the Vedic Panchang will help to understand these termilogy)

42. Nakshatra(Constellation): Aswani(Beta Arietis) – Cure and successful; Bharani(Arietis) – Diseases giver; Krittika(Alcyone), Vishakha(A Librae) – Destroyer of wealth; Rohini(Aldebaran), Mrigashira(Orionis) – Gain of wealth; Arudra(Betelgeuse) – Danger to death; Punarvasu( Geminorium), Pushya(Cancri) – Gains; Hasta(Aquarii), Chitra(Spica), Swati( Bootis) – Auspicious; Ashlesha( Hydrae), Jeysta(Antares), Moola( Scorpii), Purva Ashadha( Sagittarii), Uttara Ashadha( Sagittarii), Abhijit(), Dhanista( Delphini) – Pain till the death; Magha( Hydrae),Purva Phalguni(Leonis),Uttara Phaguni (Denebola) – Auspicious; Anuradha(Betelgeuse), Shravana(), Shatabhishaj(Aquarii), Purva Bhadrapada(Pegasi), Uttara Bhadrapada( Pegasi) – Huge gain or Gain of Royal or States; Revati (Piscium) – Gain of longevity.

DOS or Remedies
After the Lizard fell in to you go and do a bath without changing your clothes. Donates to priest like (Black grams, til, money, gold etc with proper Dakshina) pray to your lord or esta devi to get rid of evil effect by chanting 108 time the Mantra, also light some lamps to get rid of the evils. This above remedies also can be done if the fall of lizard is auspicious to strengthen its effect

TEEN

वर्तमान की चिंता करो इनके  सुधरने से भूत भविष्य सुधर जाएगा

TEEN UPWAAS

तीन उपवास  एकादशी >पूर्णिमा >> और अमावस्या अवश्य करें

PRABHU AUR HUM

प्रभु के साथ किसी भी तरह का सम्बन्ध सदा कल्याण करी ही होता है .

shraadh

श्राद्ध करना क्यों जरूरी  
-अनिरुद्ध जोशी 'शतायु'
 


।।ॐ अर्यमा न त्रिप्य्ताम इदं तिलोदकं तस्मै स्वधा नमः।...ॐ मृत्योर्मा अमृतं गमय।
पितरों में अर्यमा श्रेष्ठ है। अर्यमा पितरों के देव हैं। अर्यमा को प्रणाम। हे! पिता, पितामह, और प्रपितामह। हे! माता, मातामह और प्रमातामह आपको भी बारम्बार प्रणाम। आप हमें मृत्यु से अमृत की ओर ले चलें।

पृथ्वी पर कोई भी दृश्य-अदृश्य वस्तु सूर्यमंडल तथा चंद्रमंडल के सम्पर्क से ही बनती है। देवताओं के लिए सूर्य का मंडल और पितरों के लिए चंद्रमंडल माना गया है। जैसे सूर्य का ताप फैलने से बहुत से जीव-जंतु और वनस्पतियाँ अस्तित्व खो देते हैं उसी प्रकार चंद्र का प्रकाश फैलने से बहुत से जीव-जंतु उत्पन्न हो जाते हैं। सूर्य और चंद्र की किरणों से कई जीव, वनस्पति का जन्म होता है और बहुत से अपना जन्म गवाँ बैठते हैं। लेकिन दोनों की सम्मिलित किरण का प्रभाव भी व्यापक स्तर पर होता है।

धर्मशास्त्रों अनुसार पितरों का निवास चंद्रमा के उर्ध्वभाग में माना गया है। यहाँ आत्माएँ मृत्यु के बाद एक वर्ष से लेकर सौ वर्ष तक मृत्यु और पुनर्जन्म के मध्य की स्थिति में रहते हैं। यह सभी जानते हैं कि उत्तरायण में देव जागृत रहते हैं और दक्षिणायन में सो जाते हैं। उसी तरह चंद्रमास के कृष्ण पक्ष को पितरों का पक्ष माना जाता है।

सूर्य की सहस्त्रों किरणों में जो सबसे प्रमुख है उसका नाम 'अमा' है। उस अमा नामक प्रधान किरण के तेज से सूर्य त्रैलोक्य को प्रकाशमान करते हैं। उसी अमा में तिथि विशेष को चन्द्र (वस्य) का भ्रमण होता है तब उक्त किरण के माध्यम से चंद्रमा के उर्ध्वभाग से पितर धरती पर उतर आते हैं इसीलिए श्राद्ध पक्ष की अमावस्या तिथि का महत्व भी है। अमावस्या के साथ मन्वादि तिथि, संक्रांतिकाल, व्यतिपात, चंद्रग्रहण तथा सूर्यग्रहण इन समस्त तिथि-वारों में भी पितरों की तृप्ति के लिए श्राद्ध किया जा सकता है।


शास्त्र अनुसार शरीर में पंचकोष में (जड़, प्राण, मन, बुद्धि और आनंद) आत्मा तीन रूप में विद्यमान रहता है- 1. विज्ञान आत्मा, 2. महान आत्मा और 3. भूत आत्मा। कहना चाहिए कि अपने-अपने कर्म अनुसार किसी भी आत्मा को आत्मशक्ति प्राप्त होती है। शरीर, सूक्ष्म शरीर और मन नहीं हो तो आत्मशक्ति के बल पर ही अपना वजूद कायम किया जाता है, लेकिन यह सब शरीर में रहकर ही किया जा सकता है।

1. विज्ञान आत्मा : विज्ञान आत्मा का अर्थ है विशेष ज्ञान प्राप्त आत्मा। माना जाता है कि जो आत्मा गर्भधान से पहले स्त्री-पुरुष में संभोग की इच्छा उत्पन्न करता है, वह आत्मा रोदसी नामक मंडल से आता है। उक्त मंडल पृथ्वी से सत्ताईस हजार मील दूर कहा गया है।

2. महान आत्मा : शास्त्र अनुसार महान आत्मा चंद्रलोक से अट्ठाइस अंशात्मक रेतस बनाकर आता है। उसी 28 अंश रेतस से पुरुष पुत्र पैदा करता है। रेतस का अर्थ होता है सोम। सोम का अंश। हमारे शरीर में पाँच तत्वों में सोम का अंश भी रहता है।

3. भूतात्मा : माना जाता है कि माता-पिता द्वारा खाए गए अन्न के रस से बने वायु द्वारा गर्भ में जो प्रवेश करता है उसे भूतात्मा कहते हैं। ऐसी प्रज्ञानात्मा या भूतात्मा पृथ्वी के अलावा किसी अन्य लोक भ्रमण नहीं कर सकती है।

मृत प्राणी की आत्मा अपने कर्म अनुसार या तो धरती पर सुप्तावस्था में पड़ा रहता है या पुनर्जन्म की प्राकृतिक प्रक्रिया में शामिल हो जाता है या चंद्रलोक में चला जाता है। प्रत्येक आत्मा के साथ उसके कर्म और विचार अनुसार अलग-अलग न्याय होता है।

अकाल मृत्यु, इच्छा लेकर मरे और बहुत ज्यादा दुख-संताप झेलकर मरे लोग आसानी से मुक्त नहीं हो पाते। वे सभी पितर अपनी-अपनी आत्मशक्ति के बल पर स्थिति और स्थान पाते हैं। फिर भी सभी चंद्रमंडल के बंधन में ही बँधे रहते हैं। यही पितर अपनी पीढ़ियों से मुक्ति की कामना रखते हैं। जो इनकी कामना की पूर्ति करते हैं पितर उनको आशीर्वाद देते हैं और पितरों के आशीर्वाद जल्द ही फलित भी होते हैं।


चंद्रलोक में गई महानात्मा से 28 अंश रेतस माँगा जाता है, क्योंकि चंद्रलोक से 28 अंश रेतस लेकर ही वह उत्पन्न हुआ था। 20 अंश रेतस (सोम) को 'पितृ ॠण' कहते हैं। 28 अंश रेतस के रूप में 'श्रद्धा' नामक मार्ग से भेजे जाने वाले 'पिण्ड' तथा 'जल' आदि के दान को श्राद्ध कहते हैं। इस श्रद्धावान मार्ग का संबंध मध्याह्न काल से है। मध्याह्ल में ही श्राद्ध किया जाता है।

संसार में सोम संबंधी वस्तु विशेषत: चावल और जौ ही है। धान और जौ में रेतस (सोम) का अंश विशेष रूप से रहता है। अश्विन कृष्ण पक्ष में यदि चावल तथा जौ का पिण्डदान किया जाए तो चंद्रमंडल को रेतस पहुँच जाता है, पितर इसी चंद्रमा के ऊर्ध्व देश में रहते हैं। अश्विन कृष्ण पक्ष प्रतिपदा से लेकर अमावस्या तक ऊपर की ओर रश्मि तथा रश्मि के साथ पितृप्राण पृथ्वी पर व्याप्त रहता है।

पितृ पक्ष में जो तर्पण किया जाता है, उससे वह पितृप्राण स्वयं आप्यायित होता है। ठीक अश्विन शुक्ल प्रतिपदा से वह चक्र ऊपर की ओर होने लगता है, 15 दिन पश्चात अपना-अपना भाग लेकर शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से उसी रश्मि के साथ पितृप्राण रवाना हो जाता है। इसलिए इसे पितृ पक्ष कहते हैं। पितृ पक्ष में पितृप्राण चंद्रमा के ऊर्ध्व देश में रहते हैं, वे स्वत: ही चन्द्र पिण्ड की परिवर्तित स्थिति के कारण पृथ्वी पर व्याप्त होते हैं, इसी कारण पितृ पक्ष में तर्पण का इतना महत्व है।

शास्त्रों में निर्देश है कि यदि अपने कर्मों के अनुसार उनको देव योनि प्राप्त हो तो वह अन्न उन्हें अमृत रूप में प्राप्त होता है, यदि उन्हें गन्धर्व लोक की प्राप्ति हो तो वह अन्न उन्हें भोग्य रूप में प्राप्त होता है, यदि वह पशु योनि में हो तो वह अन्न उन्हें तृण रूप में प्राप्त होता है, यदि वह प्रेत योनि में हो तो वह अन्न उन्हें रुधिर रूप में प्राप्त होता है और यदि कर्मानुसार मनुष्य योनि प्राप्त हो तो वह अन्न उन्हें अन्न आदि के रूप में प्राप्त होता है।

श्राद्ध पक्ष आते ही सभी पितृ मनोमय रूप में श्राद्ध स्थल पर उपस्थित होते हैं और वायु रूप में भोजन प्राप्त करते हैं। सूर्य कन्या राशि में आता है, तो पितर अपने पुत्र और पौत्रों के घर जाते हैं। अत: उन्हें पत्र, पुष्प, फल और जल तर्पण से यथा शक्ति उन्हें तृप्त करना चाहिए। यज्ञ या धूप से उठने वाले सुगंधित ‍तथा पाँच तत्वों से मिश्रित धुएँ से उनको तृप्ति मिलती है। इसीलिए जौ, चावल, दूध, घी और गुड़ आदि से धूप देकर अँगूठे से जल अर्पण किया जाता है।

कन्या राशि में सूर्य रहने पर भी जब श्राद्ध नहीं होता तो पितर तुला राशि के सूर्य तक पूरे कार्तिक मास में श्राद्ध का इंतजार करते हैं और तब भी न हो तो सूर्य देव के वृश्चिक राशि पर आने पर पितर निराश होकर अपने स्थान पर लौट जाते हैं। जो व्यक्ति श्राद्ध से विमुख होता है वह दुख पाता है। मृत्यु के बाद वह भी पितर कहलाता है।